इमर्सन व लर्निंग एक्सचेंज प्राेग्राम के लिए जीविका ने किया कार्यशाला का आयोजन

गया लाईव डेक्स। बुधवार को बोधगया में सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत इमर्सन एवं लर्निंग एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं में जीविका के मुख्य सीईओ राहुल कुमार, ब्रॉक इंटरनेशनल की इंडिया कंट्री मैनेजर शेवता एस बनर्जी एवं ग्लोबल लीड फ़ॉर पॉलिसी एंड पार्टनरशिप हैदी मैकेंनले लिंज एवं बंधन कौननगर के रोनेद्र चौधरी ने गरीबी उन्मूलन के लिए वैश्विक स्तर पर हो रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राहुल कुमार ने गरीबी उन्मूलन की दिशा में सतत जीविकोपार्जन योजना के महत्व को बताया और बेहतर प्रयास करने का तरीके बताएं। वहीं ब्रॉक इंटरनेशनल के अधिकारियों द्वारा कार्यशाला में प्रजेंटेशन के माध्यम से गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू करने एवं इमर्शन और लर्निंग प्रोग्राम के माध्यम से कार्यक्रम के प्रभाव के विषय में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि एक-दूसरे के ज्ञान को साझा करते हुए गरीबी उन्मूलन की दिशा में हो रहे प्रयासों को लोगों तक पहुंचाने की भी जरूरत है। ब्रॉक के अजीत रंजन ने गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के विस्तार एवं प्रभाव के विषय में कहा कि छोटा सुंदर है पर बड़े की जरूरत है। बंधन के अधिकारियों द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना में एक सहयोगी पार्टनर के रूप में बंधन द्वारा के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने डॉक्यूमेंटेशन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का करने की जरूरत के विषय मे बताया।
जीविका की पीसी-जीकेएम महुआ राय चौधरी ने इमर्शन प्रोग्राम के महत्व को बताया। उन्होंने कहा हमारे प्रयासों को और बृहद स्तर तक ले जाना है। ताकि अधिक से अधिक परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने जीविका के मॉडल को लर्निंग के माध्यम से लोगों एवं सरकारों तक पहुँचाने की जरूरत के विषय मे बताया। कार्यक्रम में जीविका, ब्रॉक इंटरनेशनल एवं बंधन कौननगर वरीय अधकारियों, प्रबंधकों एवं कर्मियों ने भाग लिया। इसमें राज्य एवं स्तरीय प्रबंधक, छह जिलों के डीपीएम, 12 जिलों के बीपीएम, बीआरपी, एसजेवाई नोडलों एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।