तीर्थ यात्रियों की सेवा में जुटा है राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सेवा संस्थान
गया। गया जी में इन दिनों पितृमुक्ति का महापर्व पितृपक्ष मेला पूरे शवाब पर है। अपने पितरों की मुक्ति की कामना के साथ देश-विदेश के लाखों तीर्थयात्री इन दिनों गया जी में आए हुए हैं। जो मेला क्षेत्र के विभिन्न पिंडवेदियों पर अपने पितरों की मुक्ति की कामना को लेकर गया श्राद्ध के तहत पिंडदान व तर्पण के कर्मकांडों को पूरा कर रहे हैं। इन तीर्थयात्रियों की सेवा में विभिन्न स्वयंसेवी संगठन जुटे हैं। जो अपनी श्रद्धा और शक्ति के अनुसार पिंडदानियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में सीताकुंड स्थित पिंडवेदी पर राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सेवा संस्थान के बैनर तले पिंडदानियों की सेवा के विशेष शिविर का संचालन किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से संस्थान के सदस्य पिंडदानियों को शुद्ध पेयजल, चाय व बिस्कुट मुहैया करा रहे हैं। इस पुनीत कार्य में संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, राष्ट्रीय सचिव महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, कांग्रेस नेता सह समाजसेवी रजनीश कुमार झून्ना, डॉ. राजीव कुमार निराला, धनंजय शर्मा, राधेकांत शर्मा, मनोहर शर्मा, रंगनाथ दिवाकर सहित अन्य अनवरत रुप से जुटे हैं।