बिहार

नाव के माध्यम से लगातार फल्गु नदी का निगरानी रखें : डीएम

गया। पितृपक्ष मेला 2023 के अवसर पर देश विदेश से आए लाखों की संख्या में पिंडदानियों को जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं का जायजा लेने डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम सीताकुंड पहुंचे। उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाए गए शौचालय तथा नगर निगम गया द्वारा बनाए गए शौचालयों के सफाई का घूम घूम कर निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचईडी के कर्मी एवं नगर निगम के सफाई कर्मी को सख्त हिदायत दिया कि शौचालयों की साफ सफाई और निरंतर ढंग से करवाएं ताकि तीर्थयात्री उसे अच्छे से प्रयोग कर सकें। निरीक्षण के दौरान घाट पर यत्र-तत्र साफ-सफाई देखकर काफी प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि इसी निरंतर ढंग से साफ सफाई व्यवस्था शेष बचे पितृपक्ष मेला के तिथियों में करावे। उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को निर्देश दिया कि नाव के माध्यम से लगातार फल्गु नदी का निगरानी रखें ताकि कहीं कोई समस्या आने पर उसे तुरंत रिस्पॉन्ड करते हुए बचाया जा सके। डीएम ने घाट पर अनेक तीर्थ यात्रियों से प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में फीडबैक भी लिया। सभी तीर्थ यात्रियों ने बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। इसके उपरांत सीताकुंड से सीता पथ होते हुए डैम के पूल होते हुए देवघाट शमशान घाट तक असामाजिक तत्वों को रोको टोको करवाया गया एवं उनलोगों से जानकारी ली गयी कि किस कारण से भीड़ में बेवजह खड़ा है, स्पष्ट जबाब नही देने वाले को घाट से बाहर भेजने का निदेश दिए। इसके उपरांत गजाधर घाट पर एक अति बुजुर्ग तीर्थयात्री जो चल नहीं सकते थे, उन्हें डीएम ने स्वयं अपने हाथों से पकड़कर उन्हें नदी से बाहर लाया एव व्हील चेयर पर बैठा कर उन्हें देवघाट से मंदिर के बाहर पहुंचाया तथा ई रिक्शा के माध्यम से चांद चौरा भिजवाया। वह यात्री भी जिला प्रशासन द्वारा इतनी सुसज्जित तरीके से तीर्थ यात्रियों के लिए किए गए व्यवस्था पर काफी प्रशंसा जाहिर की। देवघाट पर पिंड दान कर रहे एक यात्री ने देखा कि डीएम साहब व्यवस्था का जायजा ले रहे, उतने में वो यात्री सामने आकर व्यवस्थाओ पर कोटि कोटि ध्यानवाद देने लगे। यात्री ने कहा कि हम सभी तीर्थ यात्रियों के बारे में इतना कुछ सोचकर हर एक छोटी-छोटी चीजों पर व्यापक व्यवस्थाएं रखी है। साफ-सफाई की उम्दा व्यवस्था रखी है।यह काफी काबिले तारीफ है और तीर्थ धामो के अपेक्षा में गया जिला में अत्यंत काफी उत्कृष्ट व्यवस्था इस वर्ष बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा रखी गई है। तीर्थ यात्री ने डीएम से आग्रह किया कि आप कभी हमारे उज्जैन के आश्रम में आवे। विष्णुपद मंदिर गर्भगृह निरीक्षण के दौरान कहा कि यात्रियों की भीड़ ज्यादा है, हर हाल में फिसलन को रोकना है। गर्वगृह के निकास द्वार से लेकर पीछे के दक्षिण की ओर दरवाजा तक एव सोलह वेदी की ओर आने वाले रास्ता में पूरी तरह कार्पेट बिछाने का निदेश दिया। यात्रियों की निकास प्रोपर अच्छा से करवाते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे से 12 बजे तक ही ज्यादा भीड़ रहती है, उसके बाद लोग अपने अपने आवासन में चले जाते हैं। सुबह के समय पूरी अलर्ट एव मुस्तैदी से कार्य करे। सभी चीजो पर निगरानी रखे। निरीक्षण के क्रम में वरीय उप समाहर्ता अमित पटेल, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, अमित राजन, सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू, डीसीएलआर नीमचक बथानी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button