गांजा के साथ कुख्यात गांजा तस्कर दिलीप सिंह गिरफ्तार

गया। रामपुर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 80 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरयू तलाव के निकट वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान टिल्हा धर्मशाला महावीर मंदिर के पास निवासी दिलीप सिंह के रूप में हुई है। गिरफ्तार गांजा तस्कर के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। जानकारी हो कि पिछले दिनों उक्त गांजा तस्कर के आवास पर पटना से आई विशेष टीम ने भी छापेमारी की थी। हालांकि उस वक्त उसके घर से कुछ बरामद नहीं हुआ था। मामले को लेकर रामपुर थाना कांड संख्या 653/23 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार गांजा तस्कर को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।