पैसों के लिए मामा ने पांच साल के भगना का किया अपहरण, ढ़ाई लाख रुपये फिरौती की मांग की, पुलिस ने आरोपी मामा को किया गिरफ्तार
गया लाईव डेस्क। जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र से अपराधियों ने एक बालक का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाला आरोपी मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गया पुलिस ने हंटरगंज पुलिस के सहयोग से अपरधियों को गिरफ्तार कर अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद किया है। इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को बताया है। उन्होंने बताया कि अपहरण कर फिरौती की माँग करने वाला आरोपी लालू कुमार है, जो रिश्ते में बच्चे का मामा लगता है। उन्होंने बताया कि 06 नवंबर 2023 को वादी शम्भु कुमार शेरघाटी थाने में एक लिखित आवेदन दिया था। पीड़ित ने शिकायत किया था कि उनके पुत्र को ससुराल के रहने वाला लालू कुमार द्वारा अपहरण किया है। साथ ही मोबाईल पर फोन कर ढाई लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। फिरौती के रकम नहीं देने पर बच्चे को जान मार देने की धमकी दिया था। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड संख्या 1138/23 दर्ज की गई थी। इस कांड को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे थानाध्यक्ष शेरघाटी, डोभी एवं शेरघाटी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल तथा तकनिकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को शामिल किया गया। उक्त टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन करने पर पता चला कि इस कांड के अपहरणकर्ता वादी के चचेरे साला है। जो उक्त अपहृत बालक को अपने रिश्तेदार के यहाॅ चतरा जिलान्तर्गत हंटरगंज थाना स्थित ग्राम गेरूआ में छीपा कर रखे हुए है। उसके उक्त गठीत टीम के द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मी को प्राथमिकी दर्ज होने के 08 घंटे के अन्दर चतरा जिलान्तर्गत हंटरगंज थाना स्थित ग्राम गेरूआ से हंटरगंज पुलिस की मदद से अपहरणकर्ता लालु कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये अपहरणकर्ता के निशानदेही पर इस कांड के अपहृत बालक को उक्त आरोपी के रिश्तेदार के घर से सकुशल बरामद किया गया। आरोपी के पास से इस कांड में अपहृत बालक के पिता से जिस मोबाईल फोन के माध्यम से रूपया की माँग की जा रही थी, उस मोबाईल फोन को भी बरामद किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि मुझे रूपया की आवश्यकता थी। जिस वजह से मेरे द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया है। पकड़ाये आरोपी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी तथा अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी में शामिल टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है।