बिहार

एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत बच्चों ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

गया। शहर के आरंभिक प्ले हाउस में धूमधाम से वार्षिक समारोह मनाया गया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि Dy. Collector Mr. Abhishek Anand और Guest of honour G.B.M.College की रिटायर्ड प्रिंसिपल मिसेज शांति सिंह एवं मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल प्रोफेसर अरुण कुमार प्रसाद डायरेक्टर विनीत कुमार सेक्रेटरी रजनीश कुमार एवं एडमिनिस्ट्रेटर मृगांक नारायण सिंह प्राचार्या अलका सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं बच्चों ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। इस शुभ अवसर पर निदेशक विनीत कुमार एवं सेक्रेटरी रजनीश कुमार ने अपने मुख्य अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया और केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सीनियर क्लास के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। माता सरस्वती का आशीर्वाद लेते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया प्रेप क्लास के बच्चों ने “नाचो नाचो” और “करंट लगा” के गाने पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। जूनियर केजी और नर्सरी के बच्चों ने विभिन्न राज्यों के नृत्य जैसे पंजाबी गाने “लूंगी डांस” आदि प्रस्तुत कर सभी राज्यों की सैर करवा दी। नर्सरी के बच्चों ने “मैं निकला गड्डी लेकर” और “क्यों आगे पीछे डोलते हो” के गाने पर खूब धूम मचाया। सीनियर केजी के बच्चों ने सोशल मीडिया से संबंधित एक नाटक प्रस्तुत किया जिससे हम सभी को संदेश मिला कि सोशल मीडिया से जरूरी हमारे रिश्ते होते हैं। डेप्युटी कलेक्टर श्री अभिषेक आनंद ने भी सभी शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह जिंदगी का सबसे बहुमूल्य समय है जिसमें हम बच्चों में संस्कार और अच्छे इंसान बनने की शिक्षा दे सकते हैं और उन्हें एक अच्छा इंसान और एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं प्रोफेसर अरुण कुमार प्रसाद ने आरंभिक प्ले हाउस के उज्ज्वल भविष्य की कामना की उन्होंने कहा की जिस तरह सीनियर क्लास में डायरेक्टर विनीत जी और सेक्रेटरी रजनीश जी के देख रेख में अच्छा कर रहा है उसी तरह आरंभिक प्ले हाउस भी अच्छा प्रदर्शन करेगा,जूनियर केजी के बच्चों ने “स्कूल चले हम” गाने पर नृत्य करके सभी को संदेश दिया कि स्कूल जाना कितना महत्वपूर्ण होता है। सीनियर केजी की छात्रा गरिमा “नंदिनी नंदिनी” गाने पर नित्य करके मां दुर्गा की याद दिला दी सभी अभिभावक अपने बच्चों को देखकर आश्चर्यचकित हो रहे थे कि क्या यह उन्हीं के बच्चे हैं। सीनियर केजी के बच्चों ने एंकरिंग कर सभी को चकित कर दिया अंत में देशभक्ति गाने पर बच्चों ने फौजी भाइयों की जिंदगी के बारे में गाने के माध्यम से उनके जिंदगी कितनी जोखिम भरी होती है वह दर्शाया। सभी अभिभावक और अतिथिगण की आंखों से आंसू छलक पड़े खुशनसीब हैं वह लोग जो वतन के काम आते हैं वतन पर मरकर भी यह लोग अमर हो जाते हैं सलाम करते हैं हम वतन पर मिटने वालों को उनकी वजह से हम चैन की सांस ले पाते हैं। देश भक्ति गाने पर नृत्य करके समारोह का समापन किया गया इस खास मौके पर चारों तरफ एक अलग से छटा बिखरी हुई थी हर तरफ बच्चे हंसते खिलखिलाते नाचते गाते नजर आ रहे थे। निर्देशक विनीत कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।अंत में प्राचार्या अलका सिंह ने वोट आफ थैंक्स देते हुए सबका आभार प्रकट किया एवं टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सभी के सहयोग के लिए सराहा एवं कार्यक्रम के सफलता पर बहुत-बहुत बधाई दी। वोट आफ थैंक्स देते हुए प्राचार्य अलका सिंह ने सबको बधाइयां दी और कहा कि आप हमारी संस्था के आधार स्तंभ हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button