बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला शाखा का विस्तार
गया। बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला शाखा के कार्यसमिति की बैठक सोमवार को शहर के चांदचौरा मुहल्ला स्थित सिजुआर भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह ने की। बैठक के दौरान संगठन के विस्तार, सदस्यता अभियान, अनुमंडलस्तर पर यूनियन का गठन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से रंजन सिन्हा एवं सुभाष कुमार को कार्यसमिति सदस्य चुना गया। इसके अतिरिक्त जयप्रकाश को संगठन सचिव एवं सादात अनवर प्रिंस को सचिव चुना गया। बैठक के दौरान गया जिला के सदर, टिकारी, शेरघाटी व नीमचक बथानी में अनुमंडल स्तर पर समिति का गठन कर पत्रकारों को जोड़ने पर भी चर्चा की गई। बैठक में संरक्षक कंचन कुमार सिन्हा, महासचिव गोपाल प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्रा, रौशन कुमार, नीरज कुमार, प्रमोद कुमार वर्मा, राजेश कुमार मिक्की, कलेंद्र प्रताप सिंह, निर्भय कुमार पांडेय, विजय कुमार पांडेय, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, रवि भूषण सिन्हा, रत्नेश कुमार, अक्षय कुमार सिंह, उदय शंकर प्रसाद, दीपेश कुमार, नीरज कुमार अम्बष्ठ, सरताज अहमद, एलेन लिली सहित अन्य उपस्थित थे।