तीर्थयात्रियों को मंत्री ने उपहार स्वरूप भेंट किया गंगाजल
गया। पितृपक्ष मेला महासंगम 2024 के अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है, ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो।
टेंट सिटी का मंत्री ने किया निरीक्षण
गया शहर में स्थित गांधी मैदान में श्रद्धालुओं के नि:शुल्क आवसान की व्यवस्था की गई है। उक्त टेंट हाउस में सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस है। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 2500 बेड की क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। शनिवार को सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी निरीक्षक किया।
निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने टेंट सिटी में निर्मित विभिन्न काउंटर का निरीक्षण किया। साथ ही प्रत्येक हैंगर में घूम-घूम कर जायजा लिया। उन्होंने टेंट सिटी में रह रहे श्रद्धालु को गंगाजल के पैकेट को भेंट स्वरूप देते हुए उनसे सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
इसके पश्चात सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, गया द्वारा गांधी मैदान में बनाए गए विभागीय प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया। प्रदर्शनी में स्टैंड बोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है तथा पितृपक्ष मेला से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु मुद्रित “फोल्डर” का अवलोकन किया। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है कि वह विभागीय प्रदर्शनी में आकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते हैं।
ये थे उपस्थित
निरीक्षण के क्रम में जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, सहायक निदेशक सह जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी (प्रशिक्षु) राजेश चंद्र, सूचना लिपिक रघुवंशमणि सहित जिला जन-सम्पर्क कार्यालय के कर्मी शामिल थे।