रोजी रोटी के लिए बिहार का युवक गया बैंगलोर, लोहे की राॅड से पीट पीट कर हत्या
गया। बिहार के गया जिले से रोजी रोटी की तलाश में बैंगलोर गए युवक की लोहे की राड में पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृत युवक की पहचान डुमरिया थाना क्षेत्र के टेकरा खुर्द गांव के रहने वाले नीतीश कुमार के रूप में हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के टेकरा खुर्द गांव का रहने वाला नीतीश कुमार रोजी-रोटी कमाने के लिए बैंगलोर गया था। वहां नीतीश कुमार बैंगलोर जिगनी में मदर इंडिया नामक कंपनी में काम मिल गया और वह काम करने लगा। उक्त कंपनी में पहले से काम कर रहे झारखंड के एक युवक के साथ रूम पार्टनर बन कर रहने लगा। 17 सितंबर को कपड़ा साफ करने को लेकर नीतीश कुमार और झारखंड राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिला का रहने वाला सोमनाथ अंगरिया रूम पार्टनर के साथ झगड़ा हुआ था। इसी बात को लेकर आरोपी सोमनाथ ने लोहे के राॅड से नीतीश कुमार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अन्य रुम पार्टनर्स आए और अधमरा हालत में पास के अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी बैंगलोर पुलिस को लगी। मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं बैंगलोर पुलिस ने आरोपी सोमनाथ को गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को गांव लाया गया। नीतीश का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है।