बिहार
गया जंक्शन परिसर में समाजसेवी उपकार बाबा ने तीर्थयात्रियों के बीच वितरण किया पानी व मिठाई
गया। भगवान विष्णु की नगरी मोक्ष धाम गयाजी में इन दिनों पूरा मेला क्षेत्र सेवा शिविर से पटा है। सभी लोग तीर्थयात्रियों की सेवा में जुटे है। वहीं गया रेलवे जंक्शन परिसर में रविवार को समाजसेवी उपकार बाबा के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से तीर्थयात्रियों की सेवा करने को लेकर पानी और मिठाई का वितरण किया गया। पितृपक्ष मेला अवधि के दौरान लाखो की संख्या में देश–विदेश से पिंडदानी आकर अपने पितरों का पिंडदान करते है। इस दौरान रेल मार्ग से काफी संख्या में तीर्थयात्री गया जंक्शन पहुंचते है।
समाज सेवी उपकार बाबा ने बताया कि अतिथि देवो भव की तर्ज पर तीर्थयात्रियों की सेवा की जा रही है। अगले वर्ष पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्रियों के लिए भंडारा का आयोजन किया जाएगा।