तीन दिनों से लापता छात्रा का तालाब से मिली लाश, खाना बनाने को लेकर मां ने सुनाई थी डांट
गया। बिहार के गया जिले से तीन दिनों से लापता छात्रा की लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर तालाब से छात्रा की लाश को निकाला। छात्रा की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल दिया। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या समेत सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। यह पूरा मामला गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बभंडी गांव की है। मृत छात्रा की पहचान रूपेश पासवान की पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई। छात्रा की लाश मिलने की सूचना के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई।
गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बभंडी गांव की छात्रा की लाश घर के बगल के तालाब से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। तालाब के समीप ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृत छात्रा की पहचान रूपेश पासवान की बेटी शिवानी कुमारी के रूप में की गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा बीते तीन दिनों से लापता थी। मृतक छात्रा की मां ने बताया कि रविवार को शिवानी खेत से काम कर लौटी थी। लेकिन घर पहुंचने के बाद खाना नहीं बनायी है। इस बात को लेकर डांटे थे। डांट सुनने के बाद शिवानी खाना बनायी। खाना बनाने के बाद खुद नहीं खाई और रविवार की देर रात बिना बोले घर से बाहर निकल गई। बीते सोमवार सुबह से ही खोजबीन करने लगे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मंगलवार को घर के समीप तालाब से शिवानी की लाश मिली। तुरंत ग्रामीणों ने तालाब में छात्रा की लाश मिलने की सूचना डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई। उक्त मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तालाब से शव को निकाला गया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।