बिहार
वाहन छोड़ने के लिए रूपया मांगने पर थानाध्यक्ष व पासपोर्ट के लिए पैसे का डिमांड करने वाली महिला सिपाही निलंबित
गया। वाहन छोड़ने के लिए पैसे की मांग करने वाले अतरी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार को महंगा पड़ गया। जांच के उपरांत सीनियर एसपी आशीष भारती के अनुशंसा पर मगध प्रमंडल के आईजी क्षेत्रनील सिंह ने प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए भी अनुशंसा किया है। वहीं सीनियर एसपी आशीष भारती ने पासपोर्ट के नाम पर पैसा मांगने के आरोप में जांच के बाद बोधगया थाना के सीसीटीएनएस में कार्यरत महिला सिपाही पूनम कुमारी को निलंबित कर दिया। जांच के दौरान थानाध्यक्ष और महिला सिपाही की पैसा लेने की पुष्टि हुई थी।