बिहार
कुख्यात नक्सली कपील पासवान गिरफ्तार, कई नक्सली वारदातों को दे चुका है अंजाम

गया। गया पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से दस वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली कपील पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार नक्सली कई नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुका है। नक्सली कपील पासवान को पुलिस दस वर्षों से तलाश रही थी। आखिरकार पुलिस ने नक्सली कपील पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने रविवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली कपील पासवान इमामगंज थाना क्षेत्र के बास बाजार में देखा गया है। सूचना के आधार पर एसटीएफ के सहयोग से रानीगंज बस स्टैंड के समीप छापेमारी कर दस वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली कपील पासवान को धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सली 2014 में डुमरिया थाना क्षेत्र में स्थित एयरटेल टावर को बम से उड़ा दिया था। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ नक्सली संबंधित कई मामले दर्ज हैं।