बिहार
*12 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली हरि भूईया गिरफ्तार*
गया। गया पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। 12 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली हरि भूईया को धर दबोचा है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र में स्थित केन्दुआ टाॅड गांव में गया पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 12 वर्षों से तलाश रही फरार कुख्यात नक्सली हरि भूईया को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे खबर अपडेट हो रहा है…