दुर्गापूजा के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, सात तस्करों समेत भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद

गया। अवैध शराब भंडारण, बिक्री, परिवहन तथा कारोबार में संलिप्त तस्करों और माफियाओं के जिले में गया पुलिस द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गया पुलिस को अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारी मात्रा में देशी-विदेश अवैध शराब के साथ 07 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी पटना और गया जिले के रहने वाला है।
इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ गया पुलिस विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों के चेकिंग और शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर सात अवैध शराब तस्करों को धर-दबोचा गया है। वहीं गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध देशी-विदेशी शराब बरामद किया गया है।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
1- योगेन्द्र कुमार, पिता- देव बालक, गांव- मउ साडी, थाना – पंचानपुर, जिला- गया।
2- सुरेंद्र कुमार, पिता- गुड्डू साव, गांव- बेला, थाना – हंटरगंज, जिला- चतरा (झारखंड)।
3- शिव कुमार, पिता- ईश्वर यादव, गांव- पताईया, थाना- जोरी, जिला – चतरा(झारखंड)।
4- चंदन कुमार, पिता – उमेश प्रसाद, गांव- गुलरियाचक, थाना- मउ, जिला- गया।
5- रितेश कुमार, पिता- सत्येन्द्र प्रसाद, गांव- नादिरगंज, थाना- मनेर, जिला- पटना।
6- गुड्डू कुमार, पिता- रामनाथ राम, गांव- लोदीपुर, थाना- मनेर, जिला- पटना।
7- गोरे लाल, पिता- केदार यादव, गांव- बड़की भवानी, थाना- फतेहपुर, जिला- गया।
ये हुआ है बरामद
वहीं इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से विदेशी शराब 1414.125 लीटर, महुआ 823 लीटर, दो बाइक, दो मोबाइल, 250 किलो मिठा गुड, सात पैकेट फिटकरी, 25 किलो नौसादर और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया।