बिहार

बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में एनडीए की होगी करारी हार: राजद सांसद,

गया: औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुशवाहा ने बिहार विधानसभा में होने वाले उपचुनाव पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रत्याशी और सरकार लड़ रही है, क्योंकि बेलागंज में जो एनडीए की प्रत्याशी मनोरमा देवी है, वे दो बार एमएलसी रही है, 12 वर्षों तक एमएलसी रहने के बाद उन्होंने क्या कार्य किया है ? यह देखा जा सकता है. वही इमामगंज विधानसभा में जो प्रत्याशी हैं वे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पतोह और बिहार सरकार के वर्तमान मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी है.

Oplus_131072

उन्होंने हुंकार भरते कहा कि एनडीए के लोग बिहार के चारों सीटों पर जीत होने की होने का दावा कर रहे हैं लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं की इमामगंज में एनडीए तीसरे नंबर पर रहेगी और बेलागंज में भी एनडीए प्रत्याशी की करारी हार होगी. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता दोनों विधानसभा में जोर-शोर से लगे हुए हैं और जनता से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और हमें विश्वास है कि दोनों विधानसभा सीटों पर जनता का समर्थन हमें मिलेगा.
गौरतलब है कि गया शहर के कुजापी गांव के समीप एक निजी होटल में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक रखी गई थी, जिसमें उक्त बातें राजद सांसद अभय कुशवाहा ने कही.
इस बैठक में जहानाबाद के राजद सांसद डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, बेलागंज विधानसभा प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह, इमामगंज विधानसभा प्रत्याशी रौशन मांझी, मुखिया अजीत कुमार, धनंजय कुमार, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, पूर्व विधायक अजय पासवान, कुंडल वर्मा, औरंगाबाद के राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, शिव नारायण कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button