बिहार

गया के होनहारों ने निफ्ट परीक्षा में दिखाया जलवा

गया। फैशन की दुनिया में नाम कमाने का सपना देखने वाले गया के छात्रों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत, मार्गदर्शन और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। हाल ही में घोषित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा में शहर के गेवाल बिगहा स्थित कला संस्कार डिजाइन स्टूडियो के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में शहर का नाम रौशन किया है।
टॉप रैंकर्स में शामिल हुए गया के प्रतिभाशाली छात्र
जारी परिणाम के अनुसार संस्था की इशिता वर्णवाल ने एआईआर-17 रैंक हासिल किया है। वहीं प्रियांशु कुमारी ने एआईआर-54, माही कुमारी ने एआईआर-120, अलिशा ने एआईआर-178, अनन्या कुमारी ने एआईआर-212 एवं लोकेश कुमार ने एआईआर-231 रैंक हासिल किया है।
जिले के लिए गौरव की बात
इन विद्यार्थियों की सफलता सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि गया शहर और संस्थान के लिए भी गौरव का विषय है। इन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि छोटे शहरों से भी बड़े सपने साकार किए जा सकते हैं।
निफ्ट ही नहीं, यूसीड और एनआईडी में भी मिली सफलता
इस वर्ष 42 विद्यार्थियों ने ‘कला संस्कार डिजाइन स्टूडियो’ से परीक्षा दी। इनमें से 35 छात्र-छात्राएं निफ्ट में चयनित हुए। कुछ छात्रों का चयन एनआईडी(नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन) में हुआ। वहीं एक छात्रा यूसीड (अंडरग्रैजुएट कॉमन एंट्रेंस एक्जामिनेशन फॉर डिजाइन) में सफल रही
समाज से मिली सराहना
छात्रों की इस उपलब्धि पर शहर के गणमान्य लोगों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने हार्दिक बधाई दी। संस्था के संस्थापक राजेश राठौर और निदेशक अरुण सिंह, नीलेश कुमार सहित समर्पित शिक्षकों की टीम को भी इस सफलता का श्रेय दिया गया। सभी ने इन उभरते डिज़ाइनर्स के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
छात्रों ने दिखाया अपना जुनून
गया के ये होनहार छात्र-छात्राएं यह दिखा रहे हैं कि फैशन और डिज़ाइन की दुनिया में बिहार के युवा भी अपना लोहा मनवा सकते हैं। यह सफलता सिर्फ संख्याओं की नहीं, बल्कि सपनों को सच में बदलने की कहानी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button