गया-कोडरमा रेलखंड पर लैंडस्लाइड, तीन घंटे बाधित रहा रेल परिचालन

गयाजी। पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल अंतर्गत गया-कोडरमा ग्रैंडकॉर्ड रेलखंड के बसकटवा-नाथगंज स्टेशन के बीच मंगलवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे लैंडस्लाइड की घटना हुई। अत्यधिक बारिश के कारण पहाड़ से मिट्टी, चट्टान के टुकड़े एवं पेड़ों की टहनियां डाउन लाइन पर गिर गईं, जिससे रेल परिचालन करीब तीन घंटे तक ठप रहा। गनीमत रही कि घटना के समय कोई ट्रेन ट्रैक से नहीं गुजर रही थी।
ट्रैकमैन ने तत्काल सूचना रेलवे कंट्रोल को दी, जिसके बाद ऐहतियातन परिचालन रोक दिया गया। गंझडी से राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आरपीएफ की टीम भी मुस्तैद रही। करीब 4:10 बजे ट्रैक से मलबा हटाने के बाद परिचालन बहाल किया जा सका।
🚉 बाल-बाल बची पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
लैंडस्लाइड से कुछ ही मिनट पहले 12802 पुरूषोत्तम एक्सप्रेस बसकटवा से गुजरने वाली थी। ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग दस मिनट देरी से पहाड़पुर स्टेशन पर पहुंची और 1:32 बजे रवाना हुई। कंट्रोल रूम को जैसे ही घटना की सूचना मिली, ट्रेन को गुरपा-बसकटवा के बीच रोक दिया गया। अगर ट्रेन समय पर होती तो हादसे का शिकार हो सकती थी।
🚉 विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं ट्रेनें
लैंडस्लाइड की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। राजगीर-कोडरमा एक्सप्रेस गुरपा स्टेशन पर, आरा-रांची एक्सप्रेस पहाड़पुर में और कोसी-हटिया एक्सप्रेस गया स्टेशन पर खड़ी रही।