पटना में 13वां शिक्षक सम्मान समारोह, सैकड़ों शिक्षकों और संचालकों को किया गया सम्मानित

गयाजी। पटना के रविन्द्र भवन में प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 13वां शिक्षक सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस मौके पर बिहार के सभी जिलों से आए निजी विद्यालयों के संचालक, शिक्षक और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आईपीएस अधिकारी विकास वैभव और कटिहार के सांसद माननीय तारिक अनवर उपस्थित थे। देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
समारोह को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा कि संगठन बीते 13 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से प्री-स्कूल टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा एसोसिएशन बिहार के प्रत्येक जिले में एक लाइब्रेरी स्थापित करने की दिशा में भी प्रयासरत है।
समारोह में गया जिला इकाई से जिलाध्यक्ष ज्योति प्रकाश सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण रंजन गांधी, सचिव दीपक तिवारी, कोषाध्यक्ष आरफिन सैफी समेत सैकड़ों शिक्षकों और संचालकों को सम्मानित किया गया। इसमें शेरघाटी अनुमंडल अध्यक्ष बिरेंद्र पाठक, सरबहदा प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार और टेकारी से सत्यजीत कुमार के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इसे समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।