बिहार
Trending

वार्ड 38 के निवर्तमान पार्षद संतोष कुमार पर ड्रग्स बेचवाने के आरोप में मामला दर्ज

गया लाइव डेस्क। युवाओं की जिंदगी को तबाह करने वाले ड्रग्स के काले धंधे में शामिल गया जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा सह वार्ड संख्या 03 की पार्षद लाछो देवी के ड्रग्स बेचने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को सिविल लाइंस थाना में वार्ड संख्या 38 के निवर्तमान पार्षद संतोष कुमार सिंह के विरुद्ध ड्रग्स बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नादरागंज मल्लाहटोली के समीप स्थित नीमतर सामुदायिक भवन के समीप से छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति राजू कुमार को 11 पुड़िया हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान ड्रग्स के साथ रंगेहाथ पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वार्ड 38 के निवर्तमान पार्षद संतोष कुमार के द्वारा उसे ड्रग्स मुहैया कराया जाता है। गिरफ्तार आरोपी के बयान पर पुलिस ने ड्रग्स बेचवाने के आरोप में निवर्तमान पार्षद संतोष कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी पार्षद की मौसी है जेल में बंद निवर्तमान पार्षद लाछो देवी
जानकारी के अनुसार पिछले कई महीने से गया केंद्रीय कारा में बंद गया जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा सह गया नगर निगम के वार्ड संख्या 03 की निवर्तमान पार्षद लाछो देवी आरोपी निवर्तमान पार्षद संतोष कुमार की मौसी है। जानकारी हो कि 11 मई को डेल्हा थाना क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा छापेमारी के दौरान पार्षद लाछो देवी भागने में कामयाब तो हो गई, लेकिन सबूत के तौर पर पुलिस को उसका मोबाइल बरामद हो गया था। वहीं उक्त छापेमारी में पार्षद की बहन गुड़िया देवी और भाई कृष्णा प्रसाद को हेरोइन की पुड़िया के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
चाकंद का ड्रग्स व्यवसायी मनोज भी है रिश्तेदार
यहां गौर करने वाली बात है कि बीते दिनों चांकद थाना क्षेत्र के चाकंद बाजार में स्थित मनोज के घर में छापेमारी कर पुलिस ने हेरोइन, गांजा और सोना-चांदी बरामद किया था, हालांकि पुलिस ने एक व्यक्ति प्रवेश सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी तो मिली, लेकिन मुख्य ड्रग्स माफिया मनोज और उसका बेटा सुमित उर्फ पोडु पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस सभी लोगों को एक-दूसरे से परिवारिक संबंध है। ड्रग्स के काले धंधे का जाल आज से नहीं काफी दिनों से फैला हुआ है। यह बात पुलिस से लेकर सभी लोगों को पता है। लेकिन उनलोगों के पहुंच और खौफ के कारण कोई कुछ भी बोलने से छीछकते है। 2017 में तत्कालीन एसएसपी गरिमा मल्लिक ने गुप्त सूचना पर स्पेशल टीम गठित कर मुरली हिल मुहल्ले में स्थित पार्षद लाछो देवी की बड़ी बहन साको देवी के घर छापेमारी कर करीब सात सौ हेरोइन के पुड़िया के साथ फरार ड्रग्स माफिया पार्षद के दामाद मनोज कुमार, भतीजा सुमित उर्फ पोडु, भाई कृष्णा प्रसाद और राजू सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसके बाद फरार आरोपी मनोज कुमार शहर से अपना काला कारोबार समेट कर चाकंद बाजार में करने लगा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button