बाराचट्टी(ब्रजेश कुमार)। जिले के बाराचट्टी स्थित विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय में व्याख्याता रहे विकास कुमार गुप्ता के असामयिक निधन पर कालेज परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया ।शोक सभा में उपस्थित शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतक विकास कुमार के प्रति शोक श्रद्धांजलि प्रकट की गई ।इस दौरान उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर भी चर्चा करते हुए कहा कि दिवंगत विकास गुप्ता अपने कार्यों के प्रति गंभीर रहते थे तथा शिक्षण में हमेशा रुचि लेकर छात्रों को पढ़ाया करते थे। इस अवसर पर मौजूद अन्य लोगों में महेंद्र सिंह, नवीन सिंह ,कुमारी रेखा ,जितेंद्र सिंह ,ताज मोहम्मद ,देवनंदन कुमार सिंह ,प्रो अरविंद कुमार मुंद्रिका सिंह ,नागेंद्र यादव, दिनेश प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित कुमार ,अमरेंद्र कुमार ,रीना कुमारी, कामिनी देवी समेत कालेज के छात्र व छात्राएं मौजूद थी ।उल्लेखनीय है कि उक्त व्याख्याता का देहांत बीते 3 अक्टूबर को ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण हो गया था। इनके पीछे पत्नी व दो बच्चे भी हैं।