इमामगंज(शिवनंदन प्रसाद)। पुलिस गिट्टी लदा हुआ हाईवा एवं एक चालक को रानीगंज से गिरफ्तार करके थाना लाकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में इमामगंज थाना अध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दीपक प्रसाद का पुत्र पिंटू कुमार झारखंड से हाईवा पर गिट्टी लादकर इमानगंज की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाकर गिट्टी लादा हुआ हाईवे एवं ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि माइनिंग अफसर को सूचना देकर व बुलाकर कर केस दर्ज करते हुए दूसरे दिन हाईवे ड्राइवर को कोर्ट में ले जाकर पेशी करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।