प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति गठन पर गया जिला नेताओं ने जताया हर्ष, खड़गे-राहुल को धन्यवाद

गयाजी। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति में नए सदस्यों की मनोनयन सूची जारी होते ही गया जिला कांग्रेस कमिटी में खुशी की लहर दौड़ गई। जिला कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अलबरू तथा प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति का गठन पूरी पार्टी के लिए नया उत्साह लेकर आया है।
नेताओं ने आशा जताई कि इस समिति के जरिए टिकट चयन की प्रक्रिया और भी सशक्त एवं पारदर्शी होगी। साथ ही पुराने और जमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक स्थान मिलने की संभावना बढ़ी है।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से गिरेन्द्र कुमार, अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, रजनीश कुमार, सैफुल्ल इस्लाम, धर्मेन्द्र निराला, नवीन कुमार गुप्ता, संजय कुमार उर्फ नंदू चंद्रबंशी, कुमारी गीता, सुनैना रानी अंजनी, संजय चंद्रवंशी, कशिश यादव, कुमार ओंकार शक्ति, प्रतिभा रानी, रिया कुमारी, अजहरुद्दीन, नेहा यादव, जुगल किशोर सिंह, मदीना खातून, विद्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, दूधेश्वर यादव, टुनू अंसारी सहित कई अन्य नेता शामिल रहे।
नेताओं ने कहा कि यह कदम कांग्रेस संगठन को और मजबूती देगा तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।
📌 खास बातें
गया जिला कांग्रेस नेताओं ने खड़गे, राहुल गांधी सहित सभी शीर्ष नेताओं का जताया आभार
उम्मीद जताई गई कि टिकट चयन की प्रक्रिया होगी पारदर्शी
पुराने और जमीनी कार्यकर्ताओं को मिलेगी प्राथमिकता
समिति गठन से संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी