बाराचट्टी(ब्रजेश कुमार)। बाराचट्टी पुलिस, धनगाई पुलिस व एसएसबी 32 वीं वाहिनी धनगाई के टीम के द्वारा बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बेंगवातरी के इलाके से कौलेश्वरी जोन के कमांडर इंदल भोक्ता का सहयोगी सदस्य हेमराज भुईयां उर्फ हेमराज भारती को गिरफ्तार किया गया। एसएसबी 32 वाहिनी के उप कमांडेंट दीपक कुमार मीणा ने बताया कि नक्सली कमांडर इंदल भोक्ता के सहयोगी सदस्य इलाके मे आया हैं। इसकी गुप्त सूचना एसएसबी को मिली। कमांडेंट ललित कुमार के निर्देशन मे एक टीम का गठन किया गया। जिससे एसएसबी धनगाई, बाराचट्टी पुलिस व धनगाई पुलिस के संयुक्त कार्रवाई मे नक्सली सहयोगी हेमराज भुईयां गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली सहयोगी झारखंड राज्य के चतरा जिला अंतगर्त जोरी थाना क्षेत्र के केडीमाऊ गांव का रहनेवाला हैं। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार हेमराज भुईयां को बाराचट्टी पुलिस को सपुर्द कर दिया गया। बाराचट्टी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सहयोगी सदस्य को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया जायेगा।
Related Articles
Check Also
Close