
कोंच(नौलेश कुमार)। थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर रेलवे स्टेशन के समीप बीपीएस कोचिंग सेंटर के प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय किसान महासभा मगध प्रमंडल इकाई की सक्रिय सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामाधार सिंह ने किया। बैठक में आगामी 16 अक्टूबर को होने वाले राजकीय मध्य विद्यालय इस्माईलपुर में किसान महापंचायत की तैयारी पर चर्चा किया गया। वहीं, उतर कोयल नहर के वर्तमान स्थिति की समीक्षा पर विचार किया गया है। मौके पर जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव, जयनंदन शर्मा, अशोक यादव, पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव, सरपंच चंचल यादव, रामानंद यादव, श्याम सुंदर सहित अन्य लोग शामिल थे।