जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, राजौरी और बारामूला में करेंगे बड़ी रैली
[ad_1]
जम्मू. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) का दौरा करने जा रहे हैं. यह दौरा 1 से 2 अक्टूबर तक होगा. इसमें वे राजौरी और बारामूला में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. वे माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. अभी उनका आधिकारिक कार्यक्रम नहीं बताया गया है, लेकिन जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर को वे जम्मू पहुंचेंगे और उसके बाद राजौरी में बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.
अगले दिन वे श्रीनगर होते हुए बारामूला जाएंगे. बारामूला में वे रैली को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह अपने इस दौरे के बीच उपराज्य पाल मनोज सिन्हा से राजभवन कश्मीर मे भेंट करेगें, वही जम्मू कशमीर की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक करेगें. इस बैठक में राज्य और केंद्र सरकार के कई आला अधिकारियों के साथ पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह इस कश्मीर दौरे में लोगों के लिए कई घोषणाएं कर सकते हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पहाडि़यों को एसटी का दर्जा देने, ओबीसी आरक्षण, डेलीवेजेस कर्मचारियों को स्थायी करने की नीति पर वे जरूर घोषणा कर सकते हैं. बताया गया है कि अमित शाह कश्मीर में कैंसर अस्पताल की नींव भी रखेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Home Minister Amit Shah, Jammu kashmir
FIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 15:58 IST
[ad_2]
Source link