लाइफ स्टाइल

हाइट की प्रॉब्लम से परेशान हैं, अपनाएं ये 5 नुस्खे टीनएज के बाद भी बढ़ जाएगी लंबाई

[ad_1]

हाइलाइट्स

डाइट में विटामिन और मिनिरल्स से भरपूर चीजों को शामिल करें
कैल्शियम और विटामिन डी बच्चों की हड्डी को मजबूत करता है

Secret tips to grow taller: बच्चे की कद-काठी अगर सही से विकसित न हो तो हर माता-पिता की चिंताएं बढ़ने लगती है. इसके लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं लेकिन कुछ काम नहीं आता. फिर पारिवारिक जीन को दोषी ठहरा दिया जाता है. लेकिन विज्ञान कहता है कि हाइट न बढ़ने के पीछे सिर्फ जीन ही जिम्मेदार नहीं है बल्कि इसकी कई वजहें हो सकती है. वातावरण, आस-पास का माहौल, भूगोल और सबसे अधिक पोषण की कमी लंबाई को प्रभावित करती है. इसलिए अगर बच्चों का हाइट बढ़ानी है तो उसे सही पोषक तत्व देना जरूरी है. यदि आप भी अपने बच्चों की लंबाई नहीं बढ़ने से परेशान हैं तो यहां दिए जा रहे नुस्खे अपनाइए. बच्चा अगर ज्यादा उम्र का भी हो गया तो उसकी लंबाई जरूर बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें-क्या बिना सर्जरी के घुटने के पुराने ऑस्टियोआर्थराइटिस का इलाज किया जा सकता है? जानिए एक्सपर्ट की राय

बच्चों में लंबाई बढ़ाने के टिप्स

  • बैलेंस डाइट अपनाएं-टीओआई के मुताबिक अगर बच्चों को संतुलित डाइट दी जाए तो टीनएज के बाद भी कुछ हद तक लंबाई बढ़ सकती है. इसलिए बच्चों की डाइट में विटामिन और मिनिरल्स से भरपूर चीजों को शामिल करें. इससे अन्य तरह की क्रोनिक बीमारियां भी नहीं होगी. रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की डाइट में ताजा फल, हरी पत्तीदार सब्जियां, साबुत अनाज और डेयरी प्रोडक्ट को शामिल करने से बच्चों की लंबाई बढ़ती है. कैल्शियम और विटामिन डी बच्चों की हड्डी को मजबूत करता है.
  • एक्सरसाइज-आजकल के बच्चे आउटडोर गेम पर कम ध्यान देते हैं. इसलिए जितना संभव हो सके बच्चों को खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित करें. बच्चे अगर थोड़े बड़े हो जाए और कद नहीं बढ़ रहा है कि प्रशिक्षित ट्रेनर की देखरेख में एक्सरसाइज करवाएं. इससे हड्डियां और मसल्स मजबूत होंगे. हाइट कम होने पर 15 साल के बाद भी एक्सरसाइज से लंबाई बढ़ सकती है.
  • सही पॉश्चर-अगर आप कमर और गर्दन झुका कर रहते हैं तो 3 से 4 इंच की लंबाई वैसे ही कम हो जाती है. अगर आपका पॉश्चर हमेशा खराब रहता है तो इससे काफी नुकसान हो सकता है. इससे कमर और गर्दन में दर्द होने लगता है. इसलिए पॉश्चर सही होना जरूरी है. लेपटॉप पर ज्यादा देर तक काम करते हैं तो चेयर के पीछे पिल्लो जरूरी लगाएं. हमेशा कमर और गर्दन सीधी कर के रखें.
  • अच्छी नींद-बच्चों की लंबाई के लिए अच्छी नींद भी बहुत जरूरी है. किशोरावस्था में नींद के दौरान ही ह्यूमेन ग्रोथ हार्मोन रिलीज होता है. लंबाई के लिए यही हार्मोन जिम्मेदार होता है लेकिन यह हार्मोन सिर्फ नींद के दौरान ही रिलीज होता है. इसलिए पर्याप्त नींद जरूरी है. ऐसे में किशोरावस्था में रात में स्क्रीन टाइम घटाएं और दिन में फिजिकल वर्क पर ज्यादा ध्यान दें.

5. सप्लीमेंट-वैसे तो अगर सही आहार देंगे तो सभी तरह के विटामिन और मिनिरल्स की पूर्ति हो ही जाएगी लेकिन कभी-कभी भोजन ही पर्याप्त नहीं होता है. बच्चों की लंबाई के लिए विटामिन डी और कैल्शियम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए अगर बच्चों की हाइट नहीं बढ़ रही है तो उसे विटामिन डी और कैल्शियम सप्लीमेंट दे सकते हैं. इसके लिए डॉक्टरों की सलाह की जरूरत होगी.

Tags: Health, Health tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button