क्या कीटोन ड्रिंक से कंट्रोल हो सकती है डायबिटीज? जानें चौंकाने वाली बातें

[ad_1]
हाइलाइट्स
कीटोन ड्रिंक लेने से ब्लड शुगर लेवल को कम किया जा सकता है.
कीटोन ड्रिंक लेने से वेट लॉस में भी काफी फायदा हो सकता है.
Ketone Drink Will Control Diabetes: वेट कंट्रोल करने के लिए कीटो डाइट के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन कीटोन मोनोएस्टर ड्रिंक से कम ही लोग परिचित होंगे. कीटोन मोनोएस्टर ड्रिंक इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रही है. ये ड्रिंक डायबिटीज पेशेंट्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. ये एक लो कार्ब ड्रिंक है, जिसका प्रयोग फिटनेस फ्रीक भी कर सकते हैं. भले ही ये ड्रिंक बीमारी को पूरी तरह से ठीक न कर पाए, लेकिन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करके ये कई बीमारियों के खतरे को कम कर सकती है. ये शरीर में सप्लीमेंट का काम करती हैं, जो शरीर को जरूरी पोषक तत्व देने के साथ हाई बीपी, कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज जैसी समस्याओं को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है.
कैसे काम करता है कीटोन?
जब शरीर एनर्जी के लिए कार्बोहाइड्रेट का उपयोग करने में असमर्थ होता है तब लिवर द्वारा कीटोन्स का निमार्ण होता है. हेल्थलाइन के अनुसार कीटोन्स एक तरह के मोलीक्यूल्स कंपाउंड हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कम करने का काम करते हैं. ऐसा तब संभव होता है जब कार्बोहाइड्रेट का सेवन पर्याप्त मात्रा से लगभग 20 से 30 ग्राम कम किया गया हो या लंबे समय तक भूखा रहा जाए. शरीर को जब एनर्जी के लिए कार्बोहाइड्रेट से ग्लूकोज के बजाय फैट का सहारा लेना पड़ता है तब ब्लड शुगर लेवल अपने आप ही कम हो जाता है.
क्या है कीटोन सप्लीमेंट?
कीटोन सप्लीमेंट्स के दो प्रकार होते हैं. पहला कीटोन सॉल्ट होता है, जो मार्केट में मिलने वाले कई कीटोन सप्लीमेंट्स में पाया जाता है. इसमें आमतौर पर सोडियम, कैल्शियम या पोटेशियम होता है जो डायबिटीज में फायदेमंद हो सकता है. दूसरा कीटोन एस्टर होता है, जिसका प्रयोग रिसर्च के लिए किया जाता है. इसमें मुख्य रूप से बीटा-हाइड्रॉक्सीब्यूटाइरेट होता है जो रिसर्च में काम आता है.
इसे भी पढ़ें-इस तरह चुपके से आता है साइलेंट हार्ट अटैक, इन लक्षणों को जानना जरूरी
टाइप-2 डायबिटीज में फायदेमंद
टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति को ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए दवाओं और इंसुलिन का सहारा लेना पड़ता है. कीटोन ड्रिंक्स लेने से डायबिटीज को कंट्रोल करना थोड़ा आसान हो सकता है. लेकिन ड्रिंक्स का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- मानसून में खुजली क्यों परेशान करती है, जानिए कारण और आसान इलाज
कीटोन ड्रिंक्स के फायदे
– डायबिटीज को करती है कंट्रोल
– वेट लॉस में मददगार
– एनर्जी बढ़ाती है
– दिमाग को रखती है एक्टिव
– 30 मिनट में दिखाती है असर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diabetes, Health, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 09:35 IST
[ad_2]
Source link