PFI Ban: जानें वो 5 वजहें जिसकी वजह से PFI पर लगा 5 वर्षों का प्रतिबंध

[ad_1]
हाइलाइट्स
केंद्र ने PFI और उससे जुड़े संगठनों को 5 साल के लिए किया प्रतिबंधित
UAPA के सख्त प्रावधानों के तहत लगाई गई है पाबंदी
राष्ट्रव्यापी छापेमारी के बाद गृह मंत्रलाय ने पीएफआई को किया बैन
नई दिल्ली. राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता की वजह से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. पीएफआई के खिलाफ यह प्रतिबंधत गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के बेहद सख्त प्रावधानों के तहत लगाया गया है. पीएफआई पर आतंकी संगठनों के साथ साठगांठ रखने का भी संगीन आरोप है. इसके अलावा अन्य संगठनों और विरोधियों के खिलाफ हिंसक कदम उठाने का आरोप भी इस संगठन पर है. बताया जाता है कि पीएफआई के खिलाफ पुख्ता और पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद ही संगठन को 5 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है.
PFI और उससे जुड़े अन्य संगठनों के खिलाफ पिछले कुछ सप्ताहों से पूरे देश में छापेमारी की जा रही थी. NIA, ED के साथ ही राज्य पुलिस भी पीएफआई और उससे जुड़ी संस्थाओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. संगठन के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने इसे 5 साल के लिए प्रतिबंधित करने का फैसला किया. इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. पीएफआई पर एक प्रोफेसर का हाथ काटने का भी आरोप लगा है. पटना के फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल में भी पीएफआई का नाम सामने आ चुका है.
पीएफआई और सहयोगी संगठनों को 5 साल तक के लिए प्रतिबंधित करने की 5 वजहें इस प्रकार हैं :-
1. राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप.
2. इंटरनेशनल टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक से कनेक्शन.
3. देश में भिन्न विचार रखने वाले लोगों और संस्थाओं के खिलाफ हिंसात्मक रवैया.
4. आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और आतंकी संगठनों के लिए फंड इकट्ठा करना.
5. देश की संवैधानिक शक्तियों को चुनौती देना और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: National News, PFI, Union home ministry
FIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 09:02 IST
[ad_2]
Source link