
गया। सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार एवं सिटी डीएसपी पीएन साहू की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगामी 09 अक्टूबर को ईद मिलाद उन नवी के मौके पर जुलूस निकाले जाने के संबंध में आयोजन समिति गुलामे मुस्तफा के सदस्यों एवं अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ शहर के नवागढ़ी स्थित खानकाह चिश्तिया मोनामियां में बैठक की गई। बैठक में पर्व शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के संबंध में चर्चा की गई। कमेटी के सदस्यों के द्वारा बताया गया की रविवार की ईद मिलादुन नबी के मौके पर जुलूस कर्बला (मदीना मस्जिद), पंचायती अखाड़ा से होते हुए मोरिया घाट, जामा मस्जिद, सराय चौक, कोतवाली, वजीर अली रोड, जीबी रोड, पीर मनसूर तथा नादरा गंज होते हुए खानकाह चिश्तिया मोनामिया, नवागढ़ी पहुंचेगी। इस जुलूस में आगे बढ़ते हुए अन्य क्षेत्रों से छोटे-छोटे जुलूस आकर मिलेंगे एवं सभी लोग नवागढ़ी पहुंचेंगे। एसडीओ द्वारा आयोजन समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से विभिन्न क्षेत्रों से निकाला जाए एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस पर्व को मनाया जाए। इस अवसर पर इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रशासन के तरफ से जो भी सहयोग की जरूरत होगी दिया जाएगा। विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।