Uncategorized

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए डीएम ने खुद संभाली मेला क्षेत्र की कमान

गया डेस्क। पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किये गए व्यवस्थाओ का जायजा लेने आज सुबह सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरा मेला क्षेत्र घुमा गया। जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने चांद चौरा मोड़ से पैदल विष्णुपद मंदिर निकल पड़े। रास्ते मे लगे विभिन्न प्रशासनिक शिविरों के निरीक्षण में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दुर दराज से आए सभी तीर्थ यात्रियों की सेवा पूरी ईमानदारी से करें। अपने शिविर के समीप किसी यात्री की कोई समस्या रहने पर उन्हें पूरी सहयोग करें। यदि आसपास तीर्थयात्री आते हैं तो उनसे जानकारी लेने का प्रयास करें यदि उनकी कोई समस्या आती है तो स्वयं समाधान करें अन्यथा नियंत्रण कक्ष को सूचित कर उनकी समस्या को निदान करवाये।
इसके पश्चात वो विष्णुपद संवास सदन पास रुक रुक कर भीड़ प्रबंधन करने लगे, यात्रियों से अपील किये की कतारबद्ध तरीके से मंदिर में जाये। इसके बाद वो शमशान घाट पहुच कर विभिन्न स्नानगार, टॉयलेट एवं चेंजिंग रूम के सफाई व्यवस्था को देखा। साथ ही निर्देश दिया कि नियमित सफाई करवाते रहे। गंदगी जहां भी रहे तुरंत हटवाए एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाए।
इसके बाद देव घाट पर रुक कर यात्रियों के भीड़ को देखा, घाट से बाहर निकालने हेतु शमशान घाट के सहारे निकास करवाने का लगातार अनाउंसमेंट करवाते रहने का निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि यात्रियों के विभिन्न जानकारी लगातार माइक सिस्टम से करवाते रहें। पूजा करवा रहे विभिन्न पंडीजी को अपील किया है कि यात्रियों से पूजन सामग्री नदी में न प्रवाहित करवाये, घाट पर पर्यपत पीट बनवाये गए हैं साथ मे पर्यपत डस्टबिन भी लगाए गए हैं उसी में तर्पण सामग्री को प्रवाहित करें। नदी को स्वच्छ रखने में आपका एवं हमारा कर्तव्य है कि इसे साफ रखें। ताकि अन्य यात्रियों को भी स्वच्छ एवं निर्मल पानी मिल सके। उन्होंने एसडीआरएफ के टीम को निर्देश दिया कि अर्ली मॉर्निंग से दोपहर 12:00 बजे तक लगातार नाव से गुमते रहे तथा पूरी अलर्ट में रहकर नजर रखें कि कहीं कोई हताहत नहीं हो, यदि कहीं हताहत होने की सूचना मिले या दिखे तो त्वरित गति से काम करें।
इसके उपरांत नाव के माध्यम से डैम से शमशान घाट एवं डैम से सीताकुंड तक भीड़ को देखा साथ ही निर्देश दिया की घाट पर भीड़ को और कैसे बेहतर भीड़ प्रबंधन किया जाए, इसपर विचार करे जोनल अधिकारी।
सीता कुंड निरीक्षण के क्रम में सफाई व्यवस्था में कमी रहने पर सिटी मैनेजर एवं सफाई पर्यवेक्षक को सख्त निर्देश दिया कि अपनी निगरानी में पूरी सफाई कार्य करवाते रहे। सीता कुंड में कंट्रोल रूम और बेहतर तरीके से बनवाने का निर्देश दिए की कोई भी खोया पाया व्यक्ति आसानी से अपने परिजन से मिल सके निरीक्षण के दौरान कुछ पदाधिकारी अनुपस्थित रहने पर जिला पदाधिकारी ने पितृपक्ष मेला के नोडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर को निर्देश दिया कि सभी जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारी को निर्देशित करें कि प्रत्येक दिन अपनी पाली वार संबंधित प्रतिनियुक्ति स्थान पर उपस्थित रहकर अपनी उपस्थिति का फोटो लेते हुए पितृपक्ष मेला व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।
इसके उपरांत सीता कुंड में बनाये गए विभिन्न शिविरों का निरीक्षण किया।स्वास्थ्य शिविर के निरीक्षण के दौरान आज सुबह से सुबह 10:00 बजे तक लगभग 56 यात्रियों की चिकित्सीय उपचार किया गया है प्रत्येक शिफ्ट में पांच चिकित्सक की टीम उपस्थित पाई गई जिला पदाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरी सेवा भाव के साथ तीर्थ यात्रियों की मदद करें ज्यादा करते थे यात्री काफी बुजुर्ग रहते हैं उन्हें स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं रहती है अपने कार्य अनुभव पर अच्छे से उनका उपचार करें। सीता कुंड में यात्रियों के लिए बनाए गए टॉयलेट का भी निरीक्षण किया उन्होंने विभिन्न यात्रियों से साफ सफाई के बारे में भी जानकारी लिया।
विष्णुपद मंदिर गर्व गृह निरीक्षण के दौरान सोलह वेदी स्थल के समीप जिला पदाधिकारी स्वयं तीर्थ यात्रियों को हाथ पकड़ कर बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को सीढ़ी चढ़ाने का कार्य किया है। मंदिर परिसर में आये तीर्थ यात्रियों को फिसलन ना हो इसके लिए निरंतर पानी से सफाई एवं पानी सुखाने का कार्य करवाने का निर्देश दिया है। सोलह वेदी स्थल के समीप जिला पदाधिकारी लगभग 3 घंटे रुक कर एक-एक कर सभी तीर्थ यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से पार करवाया है। साथ में उप विकास आयुक्त ने भीड़ प्रबंधन के लिए लगातार तीर्थयात्रियों से हैंड माइक के माध्यम से अपील करते रहे की सभी यात्री कतारबद्ध तरीके से लाइन में लगकर भगवान विष्णु के गर्भगृह में जाकर दर्शन करें इसके उपरांत सोलह वेदी स्थल के समीप मेडिकल शिविर में उपस्थित चिकित्सक से जरूरी दवाओं की उपलब्धता, अब तक कितने यात्रियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराया है, इसके बारे में जानकारी लिया। जिला पदाधिकारी ने सोलह वेदी स्थल के नीचे जाकर फल्गु नदी के जाने वाले संकीर्ण रास्ता पर भी पहुंच कर लोगों से अपील करते रहे की कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश एवं मंदिर से बाहर निकले। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, वरीय उप समाहर्ता दिवाकर कुमार, अमित पटेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button