गया। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे गया लोकसभा क्षेत्र का समीकरण बदलने लगा है। पहले फेज में गया लोकसभा का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इस बार एनडीए प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री जीनत राम मांझी और राजद प्रत्याशी सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत के बीच आमने-सामने की टक्कर है। अपने-अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए जहां एनडीए के बड़े-बड़े नेता अपनी ताकत झोंक रहे है। वहीं महागठबंधन के नेता भी पीछे नहीं है। वह भी गया लोकसभा क्षेत्र में अपनी ताकत झोक रहे है। सोमवार को गया में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पहली चुनावी सभा बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड में हुई। तेजस्वी यादव की पहली सभा में ही काफी संख्या में जिला परिषद के सदस्यों को राजद में शामिल कर सभी को चौंका दिया। तेजस्वी यादव के मंच पर गया जिला परिषद् के 45 पार्षदों में जिला परिषद् चेयरमैन और उपाध्यक्ष समेत 29 पार्षदों को राजद में शामिल कर अपनी ताकत को दिखाया। क्योंकि बाराचट्टी विधानसभा सीट से हम के नेता और एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी की समधन ज्योति मांझी विधायक है। उसी क्षेत्र में राजद ने चुनावी सभा कर एक साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों को ज्वाईन करा कर अपनी दमदार मौजूदगी दर्शाया है। हालांकि ऊंट की ओर करवट लेगी, वह 4 जून को मतगणना के बाद पता चल जाएगा।
इन लोगों ने थामा राजद का दामन
सोमवार को गया लोकसभा सीट पर राजद नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पहली चुनावी सभा हुई। उस दौरान जिला परिषद् उपाध्यक्ष डा. शीतल प्रसाद यादव के नेतृत्व में जिला परिषद् चेयरमैन नैना कुमारी, कोंच प्रखंड के पार्षद शरीफा कुमारी, रेणु कुमारी, टिकारी प्रखंड के सुरेश प्रसाद यादव, बेलागंज के पार्षद प्रेमलता और बबिता देवी, मानपुर के पार्षद कुंदन कुमार चौधरी और ज्योति कुमारी, नगर प्रखंड के पार्षद मालती देवी, आमस के पार्षद प्रीति कुमारी, टनकृप्पा के पार्षद रविन्द्र कुमार, बोधगया के पार्षद रवि कुमार, बाकंबाजार के पार्षद बिन्दु यादव, गुरुआ के पार्षद नाजिया हसन और सुरेन्द्र मांझी, इमामगंज के पार्षद अंजू कुमारी, डुमरिया के पार्षद रविन्द्र राम, डोभी के पार्षद ललन कुमार चौधरी, मोहनपुर के पार्षद संगीता देवी और गीता देवी, बाराचट्टी के पार्षद अरविंद यादव, अतरी के पार्षद गीता देवी, खिजरसराय के पार्षद दिनेश गुप्ता और कुंदन राम, गुरारु के पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव, शेरघाटी के पार्षद मालती कुमारी, फहतेहपुर के पार्षद वीरेन्द्र साव और प्रेम कुमार एवं वजीरगंज प्रखंड के पार्षद नागमणी सिंह ने राजद का दामन थामा है।