Uncategorizedबिहार

युवाओं को सक्षम बनाने के लिए नीतीश सरकार संकल्पबद्धः कुमार गौरव*

गयाजीः जदयू के जिला प्रवक्ता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2025-2030 के बीच एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार देने को लेकर जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए सदन में विधेयक पारित किया जाना बिहार के विकास में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। आगे श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार द्वारा अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां और 39 लाख रोजगार दी जा चुकी है। यह विश्वविद्यालय जननायक भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करेगा। यह ज्ञान संसाधन केंद्र के रूप में काम करेगा। वैश्विक बाजार में कुशल कार्य बल की बढ़ती हुई मांग और कार्य क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन को देखते हुए कौशल विकास की जरूरत बढ़ गई है। इस विश्वविद्यालय में हॉस्पिटलिटी टूरिज्म, भवन निर्माण अचल संपत्ति, खाद्य प्रसंस्करण, व्यवसाय और वाणिज्य, कपड़ा और परिधान प्रौद्योगिकी, बुनियादी और व्यवहारिक विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी और सक्षम सेवाएं, आर्टिफिसिएल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, विमानन, कार्यक्रम प्रबंधन, ब्लाकचेन प्रौद्योगिकी, बागवानी, पशु विज्ञान, फार्मेसी, नर्सिंग, शिक्षा, जैव प्रौद्योगिकी, राष्ट्रीय और विदेशी भाषाएं, बिजली ,सुरक्षा और निगरानी, स्वास्थ्य देखरेख, रत्न आभूषण, औद्योगिक सुरक्षा जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे मिलने वाली डिग्री के आधार पर विषय जो उद्योग और समाज की बढ़ती जरुरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक हैं। राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पॉलिटेक्निक कॉलेज और कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना बड़ी संख्या में की गयी है। इस विश्वविद्यालय की परिकल्पना जमीन पर उतरने से बिहार में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए 1 करोड़ रोजगार और नौकरी के वादे को आसानी से पूरा किया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button