अब्बास नकवी बोले- CBI और ED अब ‘पिंजड़े में बंद तोता-मैना’ नहीं बल्कि ‘कानून का गहना’ हैं
[ad_1]
रामपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब ‘पिंजड़े में बंद तोता-मैना’ नहीं बल्कि कानून का गहना’ हैं. नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जो लोग जांच एजेंसियों, अदालत, सरकार और व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं वे खुद सवालों से घिरे हुए हैं.
विपक्षियों पर साधा निशाना
उन्होंने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘करप्शन के क्रान्तिकारियों’, ‘बेईमानी के बाहुबलियों’ का बुरा वक्त चल रहा है. इसलिए वे बौखलाहट में ‘बेबुनियाद बयानबहादुर’ बन बैठे हैं. नकवी ने कहा कि सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) अब ‘पिंजड़े में बंद तोता-मैना’ नहीं बल्कि ‘कानून का गहना’ हैं. उन्होंने कहा कि मदरसों और वक्फ के सर्वे पर सवाल करने वाले ‘सियासती साजिश के सूत्रधार’ हैं. डर और वहम का माहौल बना कर लोगों की भावनाओं को आहत करना इनकी फितरत है. किसी को न डरने की जरूरत है न डराने की. सभी के संवैधानिक अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं, उन पर कोई हमला नहीं हो सकता. उनका कहना था कि पीएफआई(PFI) जैसे कुछ संगठन देश के सौहार्द के ताने-बाने को ध्वस्त करने की साम्प्रदायिक साजिश कर रहे हैं, जिसे सबको मिलकर नाकाम करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 17:01 IST
[ad_2]
Source link