VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले शिखर धवन ने बहाया पसीना, जमकर कर रहे हैं तैयारी
[ad_1]
हाइलाइट्स
वनडे सीरीज से पहले शिखर धवन जमकर बहा रहे पसीना
6 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से पहला वनडे खेला जाएगा
बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीता चुके हैं धवन
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने अपने पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. इसके अलावा भारत की वनडे टीम भी दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने को तैयार है. भारतीय टीम 6 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज में कप्तान दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन हो सकते हैं तो वही उप कप्तान की जिम्मेदारी संजू सैमसन को मिल सकती है. सीरीज से पहले भारतीय ओपनर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें आगामी सीरीज के लिए खास तैयारी करते हुए देखा जा सकता है.
वैसे तो शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई बार मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया करते हैं. वनडे सीरीज से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वो जिम में वर्कआउट के साथ- साथ नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. धवन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा “मेहनत करते जाओ और इतिहास बनाते जाओ.”
VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मोईन अली पर किया मजेदार कमेंट, कहा-उन्हें देखकर…
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को नई गेंद से निपटने का तरीका ढूंढना, हार पर बोले महाराज
केएल राहुल ने रचा इतिहास, 11 देशों के खिलाफ पचासा जड़ने वाले पहले भारतीय बने
शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 155 वनडे इनिंग्स खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 45.84 के औसत से कुल 6647 रन बनाए हैं. वनडे मैचों में उनके नाम कुल 17 शतक और 38 अर्धशतक हैं. शिखर धवन का कप्तानी रिकॉर्ड भी शानदार है. हाल में ही उन्होंने बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत दिलाई थी.
बता दें कि 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जाएगी. पहला मुकाबला 6 को, दूसरा 9 को तो वहीं तीसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs South Africa, Off The Field, Sanju Samson, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 14:19 IST
[ad_2]
Source link