खेल कूद

VIDEO: सूर्यमय हुई ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, SKY ने मैदान के चारो ओर लगाए गगनचुंबी छक्के

[ad_1]

हाइलाइट्स

सूर्यमय हुई ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
SKY ने मैदान के चारो ओर लगाए गगनचुंबी छक्के
सूर्यकुमार ने अपने टी20 करियर का आठवां अर्द्धशतक पूरा किया

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का का आगाज हो चुका है. इस प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला बीते बुधवार को तिरुवनंतपुरम स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 20 गेंद शेष रहते आठ विकेट से शानदार जीत मिली. मैच के हीरो जरुर 23 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे. हालांकि टीम के 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भी जितनी सराहना की जाए कम है.

दरअसल अफ्रीकी टीम द्वारा दिए गए 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खुछ खास नहीं रही. केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करने आए कैप्टन रोहित शर्मा बिना खाता खोले तीसरे ही ओवर में पवेलियन चलते बने. शर्मा के बाद मैदान में आए नए बल्लेबाज विराट कोहली भी अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए और सातवें ओवर की पहली ही गेंद पर महज तीन रन बनाकर आउट हो गए. कोहली जब आउट हुए उस समय भारतीय टीम का स्कोर 6.1 ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर महज 17 रन था.

यह भी पढ़ें- VIDEO: मार्श कप में दिखा अनोखा शॉट, उल्टे बल्ले से बैटर ने जड़ दिया चौका

ऐसे में यादव ने मैदान में उतरते ही कुछ आक्रामक शॉट लगाए और भारतीय टीम को खेल में वापिस लाया. इस दौरान उन्होंने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से केएल राहुल के कंधो से प्रेसर हटाने का भी काम किया. यादव बीते कल बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आठवां अर्द्धशतक लगाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने मैदान के चारो तरफ बेहतरीन शॉट भी  लगाए. यादव के इस उम्दा बल्लेबाजी को देख वहां उपस्थित सभी लोग झूम उठे.

भारतीय स्टार बल्लेबाज ने भारतीय टीम के लिए पहले टी20 मुकाबले में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 151.51 की स्ट्राइक रेट से कुल 50 रनों की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं तीन बेहतरीन छक्के निकले.

Tags: India vs South Africa, Indian Cricket Team, Suryakumar Yadav, Team india



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button