जसप्रीत बुमराह की चोट की वजह कहीं बॉलिंग एक्शन तो नहीं? एक्सपर्ट भी जता चुके हैं आशंका
[ad_1]
Jasprit Bumrah out of T20 World Cup: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, उनके बाहर होने से टीम इंडिया को जोर का झटका लगा है. बुमराह इससे पहले भी चोटों से परेशान रहे हैं, चोट की वजह से ही वह एशिया कप से बाहर हो गए थे. तो क्या बुमराह के चोटों की वजह उनका बॉलिंग एक्शन है. लगता तो यही है, ऐसी आशंका 2019 में शरीर क्रिया विज्ञान के लेक्चरर डॉ. साइमन फेरोस ने जताई थी. फेरोस और मशहूर फिजियो जॉन ग्लोस्टर आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में डिकिन यूनिवर्सिटी के खेल विभाग में कार्यरत हैं. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह के बॉलिंग एक्शन का अध्ययन किया था. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी एक्शन जिस तरह का है, उससे उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट का खतरा है.
[ad_2]
Source link