पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री बधाई के पात्र : डॉ प्रेम

गया(रंजन सिन्हा)। गया स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लॉन्च के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में बिहार भाजपा के वरीय नेता व पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के दिन 1950 में बड़नगर, गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म भारत के लिए शुभ संकेत था। एक भारतीय राजनीतिज्ञ जिन्होंने वर्ष 2014 में भाजपा को पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई। देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पूर्व कृषि मंत्री डॉ. कुमार पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा देश के कुशल, अर्द्ध कुशल, कामगार, श्रमिको महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर देश को सौगात दी है। इस योजना का लाभ अल्प आय वर्ग वाले देश के करोड़ों लोगों को मिलेगा। इस योजना का लाभ ले स्वरोजगार को बढ़ाएंगे और लाभ भी कमाएं। केंद्र सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 13 हजार करोड रुपए खर्च करेगी। इस योजना के दायरे में आने वाले लोगों को 15 हजार रुपए का टूल किट मुफ्त मिलेगा। 5% साधारण ब्याज की दर पर एक लाख की पहली किस्त और दो लाख की दूसरी किस्त का ऋण भी मिलेगा।