देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा नेताओं और कार्यकर्ताओं संग हुए शामिल

गया। देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को गया महानगर के दक्षिणी मंडल में नूतन नगर, कालिबाड़ी में भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा सहित जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता के द्वारा अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सड़क की सफाई एवं कालिबाड़ी मंदिर के प्रांगण की सफाई की गयी। इस अवसर पर भाजपा नेता गयाजी के वासियों को संदेश देते हुए कहा की आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आवाहन पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। आज गया जी के वासियों के लिए सौभाग्य की बात है, की देश विदेश से आए पिंडदानीयों के समक्ष स्वछता अभियान चला कर संदेश दिया गया की आप सभी आए पिंडदानी स्वछता को ध्यान में रखते हुए। कूड़ा कचरा एवं पिंड का सामान कूड़ेदान में ही डालें। जिससे स्वच्छता बनी रहे। आज देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी को स्वछता अभियान चला कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जयंती के पूर्व सच्ची श्रद्धांजलि है। स्वछता अभियान में व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पाण्डेय, कुंदन सिंह, हीरा यादव, अभिषेक कुमार, बबलू कुमार, पम्मी कुमारी, मोना शर्मा, खुशबू कुमारी, इंदु प्रजापति सहित दर्जनों लोग शामिल थे।