नक्सलियों की बड़ी साज़िश सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, 450 डेटोनेटर समेत अन्य सामग्री किया बरामद

गया। गया-औरंगाबाद सीमा में स्थित डुमरिया प्रखंड के लंगुड़ाही के जंगल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का होने वाले उपचुनाव में सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने जंगलों में विस्फोटक सामग्री छुपा कर रखा था।
मालूम हो कि बीते दिन गुरुवार को भी सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन चलाया नक्सलियों के बंकर से भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया था। नक्सलियों के ठिकानों से विस्फोटक बरामद होने के बाद गया पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च आपरेशन चला रहे थे। इसी क्रम में शुक्रवार को भी लंगूराही के जंगलों से सुरक्षाबलों ने 450 डेटोनेटर और 300 मीटर कोडेक्स तार बरामद किया है। फिलहाल गया पुलिस और सुरक्षाबलों उक्त क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चला रही है।