सेव से लदे अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार छात्र को कुचला, मौके पर हुई मौत

गया। गया जिले में शुक्रवार को ट्यूशन पढ़ने जा रहे साइकिल सवार छात्र को सेव से लदे ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप जीटी रोड पर तेज रफ्तार से चली आ रही सेव से लदे ट्रक की चपेट में आने से ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र की मौत मौके पर हो गई। मृत छात्र की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के रहने वाले मिथलेश प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई। बताया गया कि शुक्रवार की सुबह ऋषभ साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था। सड़क पार करते के दौरान छात्र ट्रक के चपेट में आ गया। उक्त घटना में छात्र की मौत मौके पर हो गई। घटना की सूचना के बाद डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सेव से लदे ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं छात्र के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। उक्त ट्रक हरियाणा से हावड़ा जा रही थी। घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है।