बिहार
रुस और यूक्रेन समेत विभिन्न देशों से 160 विदेशी पिंडदानी गयाधाम पहुंचे, अपने पूर्वजों का किया पिंडदान

गया। भारतीय संस्कृति की सनातन धर्म के प्रति आस्था जताते हुए विदेशियों की दल ने सामूहिक रूप से मोक्षधाम गयाजी में अपने पितरों के आत्मा के शांति के लिए पिंडदान और तर्पण किया। विदेशी श्रद्धालु रूस, यूक्रेन, जर्मनी, कजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, कोरिया समेत 19 देशों से पिंडदान का कर्मकांड करने गया जी पहुंचे हैं। गयापाल पंडा समाज के कटारिया परिवार द्वारा कर्मकांड संपन्न किया गया है। पंडा अरविंद लाल बताते हैं कि यह इस्कॉन मंदिर के श्रद्धालु है और प्रभुपाद यानी प्रभु विष्णु के प्रति आस्था व्यक्त करते हैं। यह विदेशी होते हुए हर वक्त भगवान का स्मरण करते रहते हैं और सनातन धर्म के प्रति पूर्ण आस्था रखते हैं।