अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी, सरकार से बातचीत की मांग

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर 9 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा हुआ है। संघ के मंत्री पवन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार राज्य सरकार को मेमोरेंडम सौंपा गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पवन तिवारी ने कहा कि कर्मचारी संघ की मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया था। इसके बाद 28 अगस्त को राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ एक समझौता हुआ, जिसमें कई आश्वासन दिए गए, लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं हुआ है।
संघ ने राज्य सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द बातचीत की प्रक्रिया शुरू की जाए और आंदोलन को समाप्त करने की दिशा में सार्थक कदम उठाए जाएं। जब तक सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।