ससमय काम करें पूरा, नहीं तो होगी कार्रवाई: डीआरएम
डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय सिंह मीना ने पितृपक्ष मेले को लेकर बुधवार को गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ रेलयात्रियों को हर सुविधाएं छह सितंबर तक पूरा करें. अन्यथा आप लोगों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. डीआरएम ने गया रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, रिजर्वेशन काउंटर, रेस्ट हॉस, रिटायरिंग रूम सहित अन्य विभागों को जायजा लिया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को लाइट, पंखे, साफ-सफाई के बारे में विशेष ध्यान देने की बात कहीं. डीआरएम ने कहा कि रेलयात्रियों की सुविधा समय पर देना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसलिए आप लोग एकजुट होकर गया रेलवे स्टेशन पर कामकाज करें. यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा में कोई चूक न हो. इसका पूरा ध्यान रखा जाये. वहीं सड़क के किनारे बने हुए गड्ढे को भरने की बात कहीं है. स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार के आगे उबड़-खाबडृ को ठीक करने का भी निर्देश दिया गया है. संबंधित अधिकारियों को निर्देया दिया है कि गया रेलवे स्टेशन के हर जगहों साइन बोर्ड लगाने की बात कहीं है. वहीं सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां ली. उन्होंने कहा कि बाहर से आने-वाले यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए हर प्रयास किया जाये. प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने में यात्रियों को मदद करें. ताकि, भीड़ को नियंत्रण किया जा सकें.
स्टैंड में ही ऑटो लगे, जहां-जहां लगे तो करें जब्त
डीआरएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्टैंड में ही ऑटो खड़ा रहे. जहां-तहां ऑटो खड़ा करने पर उसे तुरंत जब्त कर कानूनी कार्रवाई करें. जहां-तहां ऑटो खड़े कर देने के बाद रेलयात्रियों को प्लेटफॉर्म तक आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रूट चार्ट के अनुसार, ही ऑटो चलाएं. रूट से हटकर ऑटो चलाने के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें. डीआरएम के कहा कि बड़ी वाहन एक लाइन में खड़े होंगे. दूसरे लाइन में ऑटो खड़े होंगे. इसकी देखरेख संबंधित पुलिस अधिकारी करेंगे.
डेल्हा साइड की व्यवस्था को भी देंखे डीआरएम
डीआरएम उदय सिंह मीना ने गया रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद डेल्हा साइड का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुरुष प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर सहित अन्य जगहों को देखा. इसके बाद अतिरिक्त सुविधा बढ़ाने की बात कहीं. डीआरएम ने कहा कि अतिरिक्त टिकट काउंटर, टिकट वेडिंग मशीन लगाने की बात कहीं है. डीआरएम ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर बाहर से आनेवाले पिंडदानियों को ठहरने के लिए अलग-अलग अस्थायी टेंट बनाये जा रहे है. टेंट बन जाने के बाद बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को ठहरने में काफी सुविधा मिलेगी.