सरस्वती स्थान में 12 से शुरू होगा 05 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ महोत्सव
गया। शहर के नई गोदाम, महरानी रोड स्थित सरस्वती स्थान में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री सरस्वती पूजा नाट्य कला मंदिर सह चित्रगुप्त पूजा समिति के तत्वावधान में यह महा अनुष्ठान हो रहा है। इस दौरान विद्यादात्री माता सरस्वती और चित्रगुप्त भगवान की स्थापित नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस आयोजन को लेकर शिवमंदिर प्रांगण में भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण कराया गया है। समिति के रवींद्र कुमार, लालजी सिन्हा, कमल कुमार सिन्हा, पवन सिन्हा, अजय कुमार अम्बष्ठ, संजय कुमार, मुकेश कुमार व विकास कुमार आदि इस अनुष्ठान में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। यह समिति 1941 से सक्रिय है। सदस्यों ने बताया कि इस पांच दिवसीय अनुष्ठान में 12 फरवरी को गणपत्यादि पूजन, कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, पंच्चांग पूजन, जलाधिवास, घृताधिवास, गन्धाधिवास, पुष्पाधिवास, पत्राधिवास, 13 फरवरी को पूजन, फलाधिवास, अन्नाधिकवास, दुबाधिवास, शयाधिवास, 14 फरवरी को नगर यात्र व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, 15 फरवरी को मां भगवती का विशेष स्नान व पूजन, सह स्प्रार्चन व आह्वित देवों का हवन और 16 फरवरी को पूर्णाहुति और भंडारा-प्रसाद का कार्यक्रम निर्धारित है। इस आयोजन को लेकर मोहल्ले का महौल भक्तिमय हो गया है।