शिक्षक दिवस पर गया में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित, शिक्षा के क्षेत्र में जावेद को मिला विशेष सम्मान

गया, 5 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, गया की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गया शहर के बगीचा रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया उपस्थित रहे। उनके साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) श्री गोपाल ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न प्रसाद ने की। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सम्मान समारोह में नगर प्रखंड संयोजक रंजीत कुमार राय, बेलागंज के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद भारती, इमामगंज के मुखदेव यादव, बोधगया के मिथिलेश कुमार, नगर के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार एवं इकबाल भाई सहित कई वक्ताओं ने शिक्षक दिवस के महत्व और शिक्षक की भूमिका पर विस्तार से अपने विचार साझा किए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ करें, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों तक पहुंच सके।
इस अवसर पर जिले भर से आए शिक्षकों को शॉल, डायरी और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया, विशेषकर उन शिक्षकों को, जो विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
इस क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री जावेद जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले अनेक शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस सफल आयोजन में शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत संस्था एजुकेशन टाइम्स वेलफेयर ट्रस्ट की विशेष भूमिका रही।अंत में जिला अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न प्रसाद ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और सहभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।