Women’s Asia Cup में भारतीय टीम का है दबदबा, हर बार फाइनल में पहुंची, पढ़ें आंकड़े
[ad_1]
हाइलाइट्स
महिला एशिया कप में भारतीय टीम का है दबदबा
हर बार फाइनल तक का किया सफर
सर्वाधिक बार खिताब किए हैं अपने नाम
नई दिल्ली. पुरुष एशिया कप 2022 को अभी फैंस भूल भी नहीं पाए हैं कि एक और एशिया कप का आगाज होने जा रहा है. जी हां अगले माह एक अक्टूबर से महिला एशिया कप 2022 (Women Asia Cup 2022) का आगाज हो रहा है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की भिड़ंत थाईलैंड महिला क्रिकेट टीम से होगी. वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी पड़ोसी श्रीलंकाई महिला खिलाड़ियों के सामने अपनी चुनौती पेश करेंगी.
हालांकि इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला सात अक्टूबर को खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय महिला टीम की भिड़ंत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तानी महिला टीम से होगी. पुरुषों की तरह महिला खिलाड़ियों की भिड़ंत को भी फैंस बड़े चाव से देखते हैं.
4 Days to go!
Here’s a schedule of the Women’s Asia Cup 2022
Star Sports 2 & Hotstar will be telecasting the Women’s Asia Cup 2022.#CricketTwitter #AsiaCup2022 pic.twitter.com/4El5e6LnXA
— Female Cricket (@imfemalecricket) September 27, 2022
यह भी पढ़ें- सचिन ने टूरिज्म डे पर शेयर किया घुमक्कड़ी का VIDEO, जंगल पहाड़ों में घूमते आए नजर
बता दें एक अक्टूबर से शुरू हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, थाईलैंड और मलेशिया का नाम शामिल है. वहीं तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान की टीम इस साल शिरकत नहीं कर रही है.
महिला एशिया कप 2022 के मुकाबले राउंड रॉबिन आधार पर खेले जाएंगे. शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.
बता दें महिला एशिया कप का आगाज पहली बार साल 2004 में श्रीलंका में हुआ था. यहां भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब उठाने में कामयाब रही थी. इसके बाद भारतीय महिलाओं ने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा और प्रत्येक मुकाबले के फाइनल में पहुंची.
यही नहीं टीम हर बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाने में भी कामयाब रही. हालांकि 2018 में बांग्लादेशी महिला खिलाड़ियों ने मलेशिया में जलवा बिखेरते हुए भारतीय टीम को पटखनी दी और पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया. इस साल ब्लू टीम उप विजेता रही थी.
हर सीजन में महिला एशिया की विजेता टीम इस प्रकार है:
साल 2004 – मेजबान श्रीलंका – विजेता भारत
साल 2005 – मेजबान पाकिस्तान – विजेता भारत
साल 2006 – मेजबान भारत – विजेता भारत
साल 2008 – मेजबान श्रीलंका – विजेता भारत
साल 2012 – मेजबान चीन – विजेता भारत
साल 2016 – मेजबान थाईलैंड – विजेता भारत
साल 2018 – मेजबान मलेशिया – विजेता बांग्लादेश – उप विजेता भारत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, India Women, Women Asia Cup
FIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 22:19 IST
[ad_2]
Source link