LLC 2022: सहवाग-गेल फिर फेल, इरफान के किंग्स ने बनाया 220+ स्कोर, गुजरात जायंट्स का डब्बा गोल

[ad_1]
हाइलाइट्स
गुजरात जायंट्स टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल फेल रहे.
भीलवाड़ा किंग्स ने LLC के 9वें मैच में जायंट्स को 57 रन से हरा दिया.
दूसरी जीत के साथ इरफान पठान की किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
कटक. गुजरात जायंट्स टीम में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के होने के बावजूद भीलवाड़ा किंग्स ने मंगलवार को बाराबती स्टेडियम में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के 9वें मैच में जायंट्स को 57 रन से हरा दिया. किंग्स के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहले बैटिंग करते हुए स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. दूसरी जीत के साथ इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा की टीम अंक तालिका में पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है.
किंग्स की जीत का आधार उनके दोनों ओपनर ने तैयार कर दिया था. ओपनर मोर्ने वान विक (50) और विलियम पोर्टरफील्ड (64) ने पहले विकेट के लिए विस्फोटक अंदाज में 58 गेदों में 117 रन जोड़ डाले. इन दो पचासों की बदौलत भीलवाड़ा किंग्स 20 ओवरों में चार विकेट पर 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही. जबाव में गुजरात की टीम क्रिस गेल (15) की वापसी के बावजूद 19.4 ओवरों में 165 रन पर ऑलआउट हो गई.
गुजरात के यशपाल सिंह का प्रयास नाकाफी
गुजरात के लिए आखिरी पलों तक डटे रहे यशपाल सिंह (57 रन) ने अच्छी बल्लेबाजी की और किंग्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली, लेकिन उनका प्रयास गुजरात को जीत दिलाने के लिए नाकाफी साबित हुआ, क्योंकि गुजरात का कोई दूसरा बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया. लीग में यह गुजरात की दूसरी हार है.
इससे पहले, टाॅस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने बेहतरीन शुरुआत की. मोर्ने वान विक (50) और विलियम पोर्टरफील्ड (64) ने पहले विकेट के लिए 58 गेदों में 117 रन जोड़े. पहला विकेट 117 पर पोर्टरफील्ड के रूप में गिरा. उन्होंने 33 गेंदों का सामना कर 10 चौके और दो छक्के लगाए. दो रन बाद ही विक भी आउट हो गए. विक ने 28 गेदों की पारी में चार बार छक्के लगाए, जबकि इतने ही चौके भी लगाने में सफल रहे.
किंग्स के कप्तान पठान ने भी दिखाया दम
इसके बाद कप्तान इरफान पठान (34) ने जैसल कारिया (43) के साथ स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. इरफान 174 के कुल योग पर अशोक डिंडा का शिकार बने. इरफान ने 23 गेदों की धमादेकार पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद बड़े भाई यूसुफ पठान (नाबाद 14) औऱ कारिया ने पारी को तेजी से आगे बढाया. दोनों स्कोर को 200 के पार ले जाने में सफल रहे. कारिया ने 29 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 1 छक्का लगाया, जबकि यूसुफ ने अपनी 5 गेंदों की नाबाद तूफानी पारी में दो छक्के लगाए. राजेश बिश्नोई ने भी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. गुजरात जायंट्स के लिए डिंडा, केपी अपन्ना, थिसारा परेरा और ग्रीन स्वान ने एक-एक विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें… काउंटी चैंपियनशिप: शुभमन गिल ने ससेक्स के खिलाफ 123 गेंदों में जड़ा शतक, देखें VIDEO
अच्छी नहीं रही गुजरात की शुरुआत
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम का शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने तीन रन के कुल योग पर ही केविन ओब्रायन (2) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद गेल और कप्तान वीरेंद्र सहवाग (27) ने दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की, लेकिन कारिया ने सहवाग को 47 के कुल योग पर चलता कर इस साझेदारी को तोड़ दिया. सहवाग ने 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. टीम अभी सहवाग के आउट होने के झटके से उबर भी नहीं सकी थी कि एस. श्रीसंत ने जल्दी दो झटके दिए, पहले लेंडल सिमंस को आउट किया, इसके बाद दोहरा झटका देते हुए एल्टन चिगुम्बुरा (2) को भी चलता कर दिया.
रनों के लिए संघर्ष करते दिखे गेल
लीग में अपना पहला मैच खेल रहे गेल काफी समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे. इसी का फायदा उठाकर कारिया ने उन्हें 54 के कुल योग पर आउट कर गुजरात की हार पक्की कर दी. गेल ने 20 गेंदों पर दो चौके लगाए. गुजरात ने जोगिंदर शर्मा (10) के रूप में आखिरी विकेट गंवाया और इसी के साथ गुजरात की हार सुनिश्चित हो गई, लेकिन अंतिम पलों में यशपाल सिंह (57 रन, 29 गेंद, 6 चौका, तीन छक्का) और रयाद इमरिट (19 रन, 14 गेंद, 2 छक्के) ने कुछ अच्छे शाट्स लगाकर दर्शकों का मनोरंजन किया. भीलवाड़ किंग्स की ओर से श्रीसंत ने तीन विकेट लिए जबकि जेसल कारिचा और फिडेल एडवर्ड्स को दो-दो सफलता मिली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chris gayle, Irfan pathan, Legends League Cricket, Virendra Sehwag
FIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 00:28 IST
[ad_2]
Source link