डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे का हाल बेहाल
डुमरिया प्रखंड को जोड़ने वाली स्टेट हाइवे मांडर बाजार में गढ़े और जलजमाव में तब्दील हो गया है। इससे राहगीरों के साथ साथ स्थानीय लोगों को सख्ते में डाल दिया है। जलजमाव से लोगों का जीवन नारकीय बन गया है। ऐसा गढ़ा बन गया है कि पता नहीं चलता कि सड़क में गढ़ा है या गढ़े में सड़क है। सबसे ज्यादा परेशानी टू और थ्री व्हीलर वालों को होता है। अक्सर गढ़े में संतुलन बिगड़ने पर टू व्हीलर वाले गीर जाया करते हैं। ठीक उसी तरह छात्र छात्राएं स्कूल जाते समय पुस्तक के साथ गिरते हैं। फिर भी स्थानीय सांसद और विधायक को कोई ध्यान नहीं है।चाहे छात्र छात्राएं के साथ टू व्हीलर वाले गढ़े और जलजमाव में गिरे या मरे। कोई परवाह नहीं है जनप्रतिनिधियों को। समाजवादी चिंतक मिथिलेश सिंह दांगी गढे और जलजमाव देखकर दंग रह गए और जिला प्रशासन से गुहार लगाई कि डुमरिया वासियों को जलजमाव और गढ़े से निजात दिलाने में सहयोग करें।