पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर की पत्थरबाजी, टूटा शीशा

गया। गया-गोमो रेलखंड के सरमाटांड़ और यदुडीह स्टेशनों के बीच पटना से टाटानगर जा रही पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर अज्ञात व्यक्ति के पत्थरबाजी में ट्रेन के एक कोच का एक शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत उक्त घटना में किसी यात्री की चोट नहीं लगी। घटना के बाद लेकर हजारीबाग आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की गई। यह घटना गुरुवार की देर शाम की है।
मालूम हो कि 20894 डाउन पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस गया से खुलने के बाद शाम में 5:15 बजे सरमाटांड और यदुडीह स्टेशनों के बीच से गुजर रही थी। तब ही रेल किलोमीटर संख्या 368/24 पर सी/2-43, 44 और सी/5-63, 64 पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरबाजी कर दिया। पत्थरबाजी में वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही उक्त घटना में एक भी यात्री को कोई चोट नहीं लगी है।
वहीं घटना की सूचना के बाद आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम ने अपनी-अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। विभागीय निर्देश पर कोडरमा आरपीएफ और हजारीबाग रोड आरपीएफ की संयुक्त टीम पत्थरबाज की खोज में जुट गई है। हालांकि घटना के आरपीएफ ने कोडरमा-गया रेलखंड पर चौकसी बढ़ा दी है। इस रेलखंड में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के अधिकारीयों और जवानों को अन्य ट्रेनों और वंदे भारत एक्सप्रेस पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है।